प्रति,
तहसीलदार/नायब तहसीलदार महोदय
तहसील _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
विषय:- भू-अभिलेख रिकॉर्ड/खसरे पर दर्ज सिचाई के स्त्रोत (कुआ/नलकूप/सिंचित) भूमि को असिंचित करने के सम्बन्ध में।
सन्दर्भ:- न्यायालय तहसीलदार/नायब तहसीलदार वृत्त _ _ _ _ _ के रा.प्र.क्र. _ _ _ _ _ _ के अनुपालन में।
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है ग्राम _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ प.ह.न. _ _ _ _ _रा.नि.म. _ _ _ _ _ तहसील _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _जिला _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ के आवेदक _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ जाति _ _ _ _ _ _ _ _ _, निवासी _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ की स्वयं की भूमि ख.न. _ _ _ _ _ _ _ _ _ रकबा _ _ _ _ _ _ _ _ _ हे. भूमि, भू-अभिलेख रिकॉर्ड/खसरे में सिंचित भूमि (सिंचाई स्त्रोत नलकूप/कुआ) के रूप में दर्ज है। आवेदक द्वारा उक्त भूमि को असिंचित दर्ज किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है, उक्त संबंध में खसरा की मौका जांच की गई, जो कि निम्नानुसार है:-
- आवेदक के नाम से ग्राम _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ प.ह.न. _ _ _ _ _रा.नि.म. _ _ _ _ _ तहसील _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _जिला _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _, में स्थित भूमि ख.न. _ _ _ _ _ _ _ _ _ रकबा _ _ _ _ _ _ _ _ _ हे. राजस्व अभिलेखों में दर्ज है ।
- मौके पर जांच में भूमि ख.न. _ _ _ _ _ _ _ _ रकबा _ _ _ _ _ _ _ _ हे. पर सिंचाई का कोई साधन उपलब्ध नही है। ।
- आवेदक के अनुसार की उक्त भूमि, भू-अभिलेख रिकार्ड में त्रुटीवश सिंचित भूमि (सिचाई साधन नलकूप/कुआ) के रूप में दर्ज की गई है, जिसे राजस्व अभिलेख में असिंचित दर्ज किये जाने हेतु आवेदन किया है।
अत: प्रतिवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु आपकी ओर सादर संप्रेषित है ।
संलग्नः- पंचनामा